Bulandshahr News : गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल
बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सैदगढ़ी गांव में एक दूध प्लांट पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस बल भी मौजूद था। इस छापेमारी के दौरान टीम ने दूध, घी और रिफाइंड तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह प्लांट एक भाजपा नेता के पिता के स्वामित्व में बताया जा रहा है, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील बन गया है।
Bulandshahr News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
छापेमारी के दौरान टीम ने प्लांट में मौजूद विभिन्न डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता और उनके उत्पादन प्रक्रियाओं का गहन निरीक्षण किया। संदेहास्पद मानकों पर बने उत्पादों की जांच के लिए सैंपल एकत्र किए गए। अधिकारियों के अनुसार, प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि दूध और अन्य उत्पाद खाद्य सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हैं या नहीं। प्लांट में हाइजीन, भंडारण और लेबलिंग से जुड़ी कुछ अनियमितताएं भी सामने आईं, जिनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
इस छापेमारी की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चूंकि प्लांट का संबंध एक राजनीतिक परिवार से जुड़ा हुआ है, इसलिए मामला अब राजनीतिक चर्चा का विषय भी बन गया है। स्थानीय लोगों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ गई है। फिलहाल, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई तय की जाएगी। विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगर दूध या अन्य उत्पाद अमानक पाए गए तो संबंधित प्लांट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े-
