Bihar News : हाई सिक्योरिटी जोन में एक हफ्ते में तीसरी सनसनीखेज वारदात
बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर से अपराध के मामलों को लेकर सुर्खियों में है। गुरुवार को शहर के वीवीआईपी जोन कहे जाने वाले पोलो रोड इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह हमला उस जगह हुआ जहां राज्य के मंत्री अशोक चौधरी का सरकारी आवास है और ठीक बगल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी सरकारी आवास स्थित है। इस हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में अपराधियों ने न सिर्फ फायरिंग की, बल्कि एक युवक से पैसे भी लूट लिए। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।
Bihar News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी का शिकार हुआ युवक राहुल नाम का है, जिसे दो बाइक सवार अपराधियों ने निशाना बनाया। गोली चलाने के बाद हमलावर उससे 400 रुपये भी छीनकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाली खोखा बरामद कर लिया है और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि यह वारदात ऐसे क्षेत्र में हुई जहां कई मंत्री, अधिकारी और जजों के आवास हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए शासन में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब हाई सिक्योरिटी जोन में भी खुलेआम फायरिंग करने से नहीं डरते। तेजस्वी ने इसे सत्ता संरक्षित अपराध करार देते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
यह कोई पहली घटना नहीं है जब पटना अपराधियों के निशाने पर आया हो। बीते सप्ताह आलमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी तरह 13 जून को पटना के पास दानापुर के गोला रोड इलाके में एक युवक श्रवण कुमार की भी सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन घटनाओं की बढ़ती श्रृंखला यह दर्शाती है कि पटना में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक हस्तियां भी अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं, जिससे प्रदेश की शासन व्यवस्था पर गहरी चोट होती नजर आ रही है।
ये भी पढ़े-
