Raja Raghuvanshi Murder Case : सोशल मीडियो पर वायरल वीडियों वाले शख्स ने बताया राजा के दिल का हाल
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस वीडियो में एक एंकर मंच पर दोनों को एक-दूसरे को वचन देने के लिए कहता दिख रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह एंकर कोई और नहीं बल्कि राजा रघुवंशी का करीबी दोस्त राज कुलहारे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद राज ने सोनम को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे यह साफ हो रहा है कि शादी से पहले ही राजा मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
Raja Raghuvanshi Murder Case : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
राज कुलहारे ने बताया कि जब राजा और सोनम की शादी तय हुई, तब वह खुद भी इस रिश्ते को लेकर काफी उत्साहित था। लेकिन जल्द ही उसने महसूस किया कि सोनम, राजा को पर्याप्त समय नहीं दे रही थीं। राज के अनुसार, दिन भर में दोनों के बीच केवल 10 मिनट की बातचीत होती थी और सोनम हमेशा खुद को व्यस्त बताकर कॉल टाल देती थीं। जबकि राजा इसके बावजूद कभी शिकायत नहीं करता था। उसने दोस्त से यही कहा कि वह सोनम को समझता है और उम्मीद करता है कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा। राज ने यह भी बताया कि जब वह राजा को शॉपिंग पर ले जाता था, तब भी राजा की नजरें बार-बार फोन पर होती थीं, लेकिन सोनम की तरफ से कोई पहल नहीं होती थी।
राज कुलहारे ने यह भी बताया कि रिश्ते में भावनात्मक दूरी धीरे-धीरे राजा को परेशान करने लगी थी। सोनम न तो कभी खुद कॉल करती थीं और न ही संवाद में रुचि दिखाती थीं। एक बार ड्रेस को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई थी, लेकिन राजा ने उसे भी शांति से सुलझाने की कोशिश की। राज का कहना है कि राजा हमेशा समझदारी से काम लेता था और किसी भी बात को तूल नहीं देता था। इस खुलासे से यह साफ होता है कि राजा के मन में शादी को लेकर कई सवाल थे, जिन्हें वह दबा रहा था। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो और राज का बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़े-
