Ghaziabad News: मोदीनगर क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें दहेज में 10 लाख रुपये और कार नहीं देने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकालने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की।
मामला मोदीनगर की वैशाली एन्क्लेव कॉलोनी निवासी श्वेता से जुड़ा है, जिनकी शादी दिसंबर 2011 में दयापुरी कॉलोनी निवासी हेमंत कुमार के साथ हुई थी। श्वेता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित करते रहे। आए दिन मायके से 10 लाख रुपये और एक कार लाने के लिए दबाव बनाया जाता रहा।
श्वेता ने बताया कि परिवार को बचाने की खातिर वह वर्षों तक अत्याचार सहती रही, लेकिन जब हाल ही में ससुराल वालों ने फिर से दहेज की मांग दोहराई और मना करने पर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया, तो मामला गंभीर हो गया। इस पर श्वेता के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। उस समय भी पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन ससुरालियों द्वारा दोबारा दहेज न मांगने का आश्वासन दिए जाने के चलते तत्काल मामला शांत हो गया।
हालांकि, कुछ समय बाद एक बार फिर से श्वेता पर दहेज लाने का दबाव बनाया गया और हाल ही में मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। इस बार श्वेता ने पूरे मामले की लिखित शिकायत मोदीनगर थाने में दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर मोदीनगर पुलिस ने पति हेमंत कुमार के अलावा ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों – राजकुमारी, पूनम, सुषमा, लता, रतन पाल, विजयपाल और रामकिशन – के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि “मामले की गहन जांच की जा रही है। शिकायत में जिन लोगों के नाम हैं, उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
