Ghaziabad News: साहिबाबाद थाना क्षेत्र के एक शॉपिंग मॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाला व्यापारी करोड़ों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया। चार साल तक कई थोक कारोबारियों से मोबाइल, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के बाद अब वह पत्नी और कर्मचारियों समेत दुकान बंद करके गायब हो गया है। इस मामले में पीड़ित व्यापारियों ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी भुगतान के जरिए कमाया भरोसा
Ghaziabad News: पुलिस के अनुसार, मॉल में जेएमडी कम्युनिकेशन नाम से दुकान चलाने वाला शशिकांत शर्मा, अपनी पत्नी मीनाक्षी शर्मा के साथ कारोबार संभाल रहा था। वर्ष 2021 से 2025 के बीच उसने विभिन्न थोक व्यापारियों से करोड़ों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान उधार में खरीदा। प्रारंभ में वह समय-समय पर आंशिक भुगतान करता रहा जिससे व्यापारियों को विश्वास होता रहा। धीरे-धीरे भुगतान बंद कर दिया गया और तकादा करने पर बहानेबाज़ी की जाने लगी।
2 जून को टूटा भरोसा
Ghaziabad News: पीड़ित व्यापारियों को तब झटका लगा जब 2 जून 2025 को वे बकाया वसूली के लिए दुकान पहुंचे तो दुकान बंद मिली। आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ करने पर पता चला कि शशिकांत, उसकी पत्नी और दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारी अचानक दुकान बंद करके फरार हो गए हैं।
50 लाख एक कारोबारी का, कुल नुकसान करोड़ों में
Ghaziabad News: एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि एक कारोबारी का अकेले 50 लाख रुपये तक का बकाया है। अन्य व्यापारियों का भी भुगतान लंबित है, जिसकी कुल रकम करोड़ों में आंकी जा रही है। पुलिस ने शशिकांत शर्मा, उसकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस जुटी है सुराग खंगालने में
Ghaziabad News: पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल नंबर, बैंक ट्रांजेक्शन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी अपने घर से भी सारा सामान समेटकर कहीं और स्थानांतरित हो गए हैं।
