Ghaziabad News : तसमानिया में आयोजित आस्ट्रेलियन रोइंग चैंपियनशिप में भारतीय सेना के जवान अजय त्यागी ने अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया और तीन पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। अजय ने लाइटवेट पुरुष डबल और एटसिटर श्रेणी में स्वर्ण पदक जीते, जबकि क्वाड्रपुल श्रेणी में रजत पदक भी हासिल किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनियाभर के 162 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
Ghaziabad News : पांच बार विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व
अजय त्यागी, जो मोदीनगर के गांव सारा के निवासी हैं, वर्तमान में महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय सेना में तैनात हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता राकेश त्यागी और भाई अवनीश त्यागी को दिया, जिनका समर्थन हमेशा उनके साथ रहा। अजय का खेल में एक शानदार करियर रहा है। वह अब तक पांच बार विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और साल 2022 में थाईलैंड में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीत चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अजय के नाम दस स्वर्ण पदक भी हैं।
आस्ट्रेलिया से भारत लौटने पर गुरुवार को उनके गांव सारा में उनके स्वागत की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। स्थानीय लोग उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं और इस सम्मानजनक पल को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : योगी सरकार के इस फैसले के बाद गाजियाबाद में बंद होगी ई-रिक्शा ! कार्रवाई हुई शुरू
