Ghaziabad News : मोदीनगर के सीकरी मेले में पार्किंग संचालकों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया कि पार्किंग शुल्क के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों से दोगुना वसूलने का आरोप है।
Ghaziabad News : पार्किंग संचालक कार से 100 रुपये वसूलते
प्रशासन ने दोपहिया वाहन के लिए 20 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया है, लेकिन पार्किंग संचालक कार से 100 रुपये तक वसूल रहे हैं। एक श्रद्धालु ने 100 रुपये की पार्किंग पर्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। पार्किंग स्थल पर न तो कोई रेट लिस्ट लगी थी और न ही कई स्थानों पर पर्चियों पर कोई सही जानकारी दी जा रही थी।
वहीं, मेले में एक और विवाद सामने आया, जब नगरपालिका द्वारा नीलाम की गई टेंट दुकानों को कुछ व्यक्तियों ने अन्य समुदाय के लोगों को किराए पर दे दिया। इस पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने विरोध जताया। एसीपी मोदीनगर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और विवाद को शांत किया।
नवरात्र के छठे दिन से सीकरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। मंगलवार को सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। सातवें और आठवें नवरात्र पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने मेले के लिए छह वाहन पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया है और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए इंतजामों को दुरुस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : बिल्डिंग से कूदकर एमबीए छात्र ने दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस
