Viral News : छत पर लगा कूलर बना सोशल मीडिया सेंसेशन, 1.66 करोड़ बार देखा गया वीडियो
गर्मी का मौसम आते ही लोग ठंडक पाने के लिए एसी और कूलर जैसे उपकरणों का सहारा लेते हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा अनोखा जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। वायरल वीडियो में एक शख्स ने पूरे घर को ठंडा करने के लिए कूलर को घर की छत पर फिट कर दिया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर तारिक अंसारी ने @taarik_ansari नाम के अकाउंट से शेयर किया है और इसे अब तक 1.66 करोड़ बार देखा जा चुका है। कैप्शन में तारिक ने लिखा है, “एसी नहीं, दिमाग लगाओ।” वीडियो को देखने के बाद लोग इसे देसी टेक्नोलॉजी की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे फिजिक्स के नियमों के खिलाफ मानकर मजाक भी उड़ा रहे हैं।
Viral News : जानें वीडियों में लोगों को क्या दिखा ?
वीडियो में साफ दिखता है कि यह शख्स सबसे पहले घर की छत के खुले हिस्से पर एक एग्जॉस्ट फैन फिट करता है। इसके बाद वह फैन के चारों ओर पत्थरों और ईंटों की मदद से एक छोटा सा चैनल बनाता है, जो पानी की टंकी का काम करता है। वह एक पंप लगाता है जिससे पानी को ऊपर खींचा जा सके और फिर वह पानी चारों ओर लगे कूलिंग पैड्स में फैलाया जाए। चारों तरफ से कूलिंग पैड से घिरे इस ढांचे को कूलर का रूप दे दिया गया है। आखिर में शख्स छत पर इस पूरे कूलर सिस्टम के ऊपर एक शेड बनाकर उसे मौसम और धूप से सुरक्षित करता है।
इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। कुछ ने इसे देसी इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण कहा तो कुछ ने इसे अव्यावहारिक बताया। एक यूजर ने लिखा, “देसी हवा बेस्ट हवा।” वहीं, दूसरे ने फिजिक्स का हवाला देते हुए कहा कि “गर्म हवा ऊपर की ओर निकलती है और यह कूलर उसे वापस अंदर फेंकेगा।” किसी ने इसे खर्चीला बताया तो किसी ने विंडो एसी खरीदने की सलाह दे दी। तमाम तरह की प्रतिक्रियाओं के बावजूद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इसे भारत की जुगाड़ संस्कृति का ताजा उदाहरण मान रहे हैं।
ये भी पढ़े –
Ghaziabad News : बेपरवाह रही पुलिस…पीड़ित ने खुद दबोचा टप्पेबाज
