Ghaziabad News : गाजियाबाद में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत आयोजित योग सप्ताह के दूसरे दिन को स्प्रिंगडेल्स स्कूल, स्वर्ण जयंतीपुरम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय समाज के लोग, स्कूली बच्चे और आस-पास के निवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह योग सप्ताह क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार राणा और जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) अर्चना श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।
Ghaziabad News : ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर योगाभ्यास
कार्यक्रम की खास बात रही योग गुरु यश पाराशर और मास्टर योग प्रशिक्षक गीतिक सिंधु द्वारा ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ (One Earth, One Health) थीम पर आधारित योग प्रोटोकॉल का अभ्यास। प्रतिभागियों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के लिए विभिन्न योगासनों का प्रशिक्षण दिया गया।
Ghaziabad News : भाजपा महानगर अध्यक्ष ने दिया संदेश
कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में आधुनिक खान-पान और तनावपूर्ण जीवनशैली से होने वाली बीमारियों से बचने का सबसे सरल उपाय योग है। इसे केवल एक दिन नहीं, बल्कि अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए संयमित जीवनशैली अपनाने का भी संदेश दिया।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : गुलमोहर एन्क्लेव में दूषित जल संकट गहराया, RWA को जलकल विभाग का नोटिस
