Maharashtra News : शहर में बढ़ते अपराधों के बीच नागपुर जिले के वाठोडा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। 6 जून की रात को एक बीयर शॉप से ₹25,000 नकद चोरी हो गया। लेकिन यह कोई आम चोरी नहीं थी—चोर ने जिस तरह से दुकान में प्रवेश किया, वह देखकर पुलिस और आम लोग दोनों हैरान रह गए।
Maharashtra News : “रबर बॉडी” चोर ने दिखाई हैरतअंगेज फुर्ती
रामश्री बीयर बार में हुई चोरी की जांच के दौरान पुलिस ने जब CCTV फुटेज खंगाला तो चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। फुटेज में एक युवक काले कपड़ों में दुकान का मुआयना करता दिखा। कुछ देर बाद वही युवक ग्राहकों की खिड़की से, जहां से शराब दी जाती है, अपने शरीर को मोड़ते हुए संकरी जगह से भीतर घुस गया। उसने अपनी “रबर जैसी लचीलापन” दिखाते हुए खुद को कैश काउंटर तक पहुंचाया, वहां से ₹25,000 नकद चुराए और फिर उसी रास्ते से वापस बाहर निकल गया।
Maharashtra News : आरोपी गिरफ्तार, अन्य मामलों में भी शामिल
पुलिस ने 13 जून को आरोपी शेख राजा शेख बाबा (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से अमरावती का निवासी है और कुछ दिन पहले ही नागपुर अपने परिवार के साथ रहने आया था। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अमरावती से दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों में भी शामिल रहा है। उसे नागपुर पुलिस की क्राइम यूनिट-4 ने सर्विलांस की मदद से ट्रैक कर पकड़ा।
Maharashtra News : पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
वाठोडा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर हरीश बोराडे ने बताया कि यह चोरी 6 जून की रात को हुई थी। आरोपी दुकान के सर्विस विंडो से अंदर घुसा था, जो बेहद संकरी जगह है। CCTV फुटेज के आधार पर हमने उसकी पहचान की और 13 जून को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बेहद लचीले शरीर वाला है और संकरी जगहों से चोरी करने में माहिर है।
