Ghaziabad News : मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव डिडौली में बीती रात एक अधिवक्ता के घर में चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने परिवार के सदस्यों को कमरों में बंद कर लिया और घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीन चोरों की हरकतें कैद हुई हैं।
Ghaziabad News : अधिवक्ता तरुण कुमार का घर बना निशाना
पीड़ित अधिवक्ता तरुण कुमार ने बताया कि घटना रात करीब 3:30 बजे की है, जब उनकी नींद खुली और वे लघुशंका के लिए उठे। जैसे ही वे कमरे से बाहर निकलने लगे, उन्होंने पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने तुरंत अपने भतीजे देवांश त्यागी को फोन किया, लेकिन उसका कमरा भी बाहर से बंद था। हालात को समझते हुए तरुण ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
Ghaziabad News : पड़ोसी की मदद से बाहर निकले परिजन
देवांश ने तुरंत पड़ोसी पिंटू शर्मा को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। पिंटू शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सभी सदस्यों को कमरों से बाहर निकाला। तब जाकर चोरी की पूरी वारदात का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि चोर घर के पिछले हिस्से में स्थित खाली प्लॉट से घर में दाखिल हुए थे। उन्होंने दूसरे कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़कर करीब ₹7,000 नकद, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घर में लगे CCTV कैमरे में तीन चोर कैद हुए हैं, जिनकी पहचान के लिए फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मामले में शिकायत मिलने के बाद मुरादनगर थाना पुलिस ने अधिवक्ता तरुण कुमार की शिकायत पर तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : दिनदहाड़े बंद मकान में चोरी, एक महीने में तीसरी वारदात
