Ghaziabad News : गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में साफ पानी की किल्लत और दूषित जल आपूर्ति को लेकर निवासियों में भारी आक्रोश है। पिछले लंबे समय से लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हैं, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है। प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद, स्थानीय RWA (रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की लापरवाही हालात को और बदतर बना रही है।
Ghaziabad News : दो हफ्ते पहले लिए गए थे सैंपल
करीब दो सप्ताह पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी के सैंपल लिए गए थे, जिनमें गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई। इसके बाद सीएमओ कार्यालय और नगर निगम के जलकल विभाग ने RWA को पानी की टंकियों और पाइपलाइनों की सफाई के निर्देश देते हुए नोटिस भेजा था। सोमवार को जलकल विभाग के सुपरवाइज़र रविंद्र नागर ने स्वयं आरडब्लूए कार्यालय पहुंचकर नया नोटिस सौंपा।
Ghaziabad News : साफ-सफाई में लापरवाही, RWA को चेतावनी
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत टंकियों और पाइपलाइनों की सफाई अनिवार्य है। इसके बावजूद RWA ने कोई कार्रवाई नहीं की। जलकल विभाग ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए हैं और चेतावनी दी है कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad News : स्थानीय निवासियों का प्रदर्शन
गुलमोहर एन्क्लेव के निवासियों ने सेंट्रल पार्क में प्रदर्शन करते हुए हाथों में दूषित पानी के सैंपल और पानी के गिलास लिए टीडीएस (टोटल डिजॉल्व्ड सॉलिड्स) स्तर मापा, जो 725 से अधिक पाया गया—जो सुरक्षित स्तर से कहीं ज्यादा है। प्रदर्शनकारियों ने RWA के खिलाफ नारेबाजी की और साफ पेयजल मुहैया कराने की मांग की। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी, विशाल बिग, गौरव बंसल, अश्विनी, किंशुक बंसल, रोहित चोपड़ा सहित कई निवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
