Ghaziabad News : गाजियाबाद में मंगलवार को किसान दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 11 किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और मोदीनगर विधायक मंजू स्विच द्वारा तहसील सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को चेक वितरित कर दी गई।
Ghaziabad News : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े सीएम योगी
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह से जुड़े और लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं। योजना के तहत दिवंगत और दिव्यांग किसानों के परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया गया, जिसमें 5 लाख रुपये की राशि दिवंगत किसानों के परिजनों को तथा 2.5 लाख रुपये दिव्यांग किसानों को दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसानों की मदद करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इस अवसर पर मोदीनगर विधायक मंजू स्विच, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी मोदीनगर, तहसीलदार मोदीनगर, नायब तहसीलदार गाजियाबाद समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
