Ghaziabad Latest News: अक्सर आपने ऐसी बहुत खबरें सुनी या पढ़ी होंगी जिसमे नेताओं को आपने कुर्सी के लिए लड़ते देखा होंगे लेकिन यह खबर आपको हैरान कर देगी, खबर ग़ाज़ियाबाद के जिला अस्पताल से आ रही है जहाँ शहर के एक जिला अस्पताल में डाक्टरों के बीच भी कुर्सी के लिए जंग छिड़ गई है। इतना ही नहीं मामला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक जा पहुंचा है।
सबको चाहिए घूमने वाली कुर्सी
Ghaziabad Latest News: दरअसल इस अस्पताल में तैनात कुछ चिकित्सकों की आंखों में अन्य चिकित्सकों को ओपीडी कक्षों में दी गई बेहतर गुणवत्ता की कुर्सियां खटक रही हैं। सीएमएस, सीएमओ, डीएम के अलावा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भी इस संबंध में पत्र लिख दिया है। पत्र मिलने के बाद सीएमएस का तनाव बढ़ गया है। शुक्रवार को सीएमएस ने इधर-उधर से कुछ कुर्सियों को तलाश कराते हुए उक्त चिकित्सकों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया लेकिन शाम तक कुर्सियां नहीं मिलीं। एक चिकित्सक के कक्ष से कुर्सियां उठवाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए। गुपचुप तरीके से नई कुर्सी खरीदने की तैयारी हो रही है। पता चला कि कुर्सियों को लेकर चिकित्सकों में दो गुट बनने के आसार बढ गये हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News : BJP नेत्री के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पंचायत में चले लाठी डंडे
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com