Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में घूस की रकम को जबरन किराना दुकानदार के खाते में ट्रांसफर करवाना के आरोप में एक सिपाही को दुकानदार की शिकायत के बाद एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपी सिपाही गौरीगंज थाने में तैनात था। आरोप है कि खाते में रकम को ट्रांसफर ना कराने पर सिपाही दुकानदार को गाली दिया करता था।
आपको बता दें कि गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की कोतवाली के सामने कृष्णा किराना बाजार नाम से एक दुकान है। जिसका संचालन हिमांशु जायसवाल करते हैं। हिमांशु ने एसपी को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गौरीगंज थाने में तैनात हल्का सिपाही श्याम नारायण सिंह आए दिन किसी न किसी से घूस का पैसा उसके खाते में लेने के लिए कहते थे। जब उन्हें बताया गया कि यह अकाउंट जीएसटी से ऐड है, तो सिपाही ने मां बहन की गाली दी और दुकान न खोलने की धमकी दी।
यहीं नहीं सिपाही लगातार आए दिन उसे प्रताड़ित करता था। बाइक से आने जाने पर भी उसे जबरन बीच रास्ते अभद्रता करता था। कुछ दिन पहले सिपाही ने दबाव बनाते हुए जबरन उसके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति 10 हजार रुपए मंगवा लिया। पैसे आने के बाद दुकानदार हिमांशु जायसवाल सिपाही ने पैसे ले लिया। व्यवसायी ने एक दिन पहले पूरे मामले की शिकायत एसपी अनूप सिंह से की।
मामले में शिकायत मिलते ही एसपी ने मामले की जांच करवाई, तो मामला सही पाया गया। इसके बाद एसपी ने आरोपी सिपाही श्याम नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दे दिए।