Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बहेड़ी थाना क्षेत्र में भुडिया कॉलोनी चौकी इंचार्ज दीपचंद को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। दरोगा ने ये रिश्वत मुकदमे में मदद करने के बदले मांगी थी। पीड़ित जिशान मलिक ने आरोप लगाया कि उनके चाचा और भाइयों पर दर्ज एक मुकदमे में चौकी इंचार्ज दीपचंद ने गिरफ्तारी से बचाने और केस निस्तारण के बदले 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने ये भी बताया कि दरोगा ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उनके परिवार के सभी सदस्यों को जेल भेज दिया जाएगा।
Uttar Pradesh News : पढ़े पूरा मामला
दरोगी की धमकी मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन संगठन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने मामले की प्राथमिक जांच की और रिश्वत मांगे जाने के आरोप को सही पाया। फिर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता को चिह्नित 50,000 रुपए की रिश्वत के साथ चौकी भेजा। जैसे ही दरोगा दीपचंद ने रिश्वत ली ट्रैप टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
टीम ने दरोगा के पास से एक मोबाइल फोन, नकद 3,000 रुपये और एक पिस्तौल बरामद की है। मामले में एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपित दरोगा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7, 13(1)(बी), और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम ने दरोगा के खिलाफ देवरनिया थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।