Noida News: ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के विषय में बड़ी खबर आर्ई है। जेवर एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर यह है कि जेवर एयरपोर्ट से जल्दी ही हवाई यात्रा शुरू होने वाली है। बुधवार को जेवर एयरपोर्ट के विषय में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बड़ी बात कही है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि जेवर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू करने की तारीख की घोषणा बहुत जल्दी की जाएगी।
मुख्य सचिव ने की हवाईअड्डे के काम की समीक्षा
Noida News: बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की विस्तार के साथ समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा जल्दी ही शुरू करने की घोषणा होने वाली है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में लगी विभिन्न एजेंसियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली।इस दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा, यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी/नोडल अधिकारी जेवर एयरपोर्ट शैलेंद्र कुमार भाटिया, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन, चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट निकोलस शेंक, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ((YIAPL), टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIA)के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को रनवे, टर्मिनल भवन, कार्गो सुविधाओं सहित अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति से अवगत कराया।
2024 तक पूरा होना था काम अब देना होगा जुर्माना
Noida News: कार्यदारी संस्था यापल पर रोजाना 10 लाख रुपये जुर्माना लग रहा ह। अगर मई तक संचालन होगा तो कंपनी को करीब 24 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में जमा करने होंगे. यह जुर्माना तब तक लगता रहेगा जब तक एयरपोर्ट चालू नहीं हो जात। पहले चरण के तहत हवाई सेवा के संचालन के लिए 29 सितंबर 2024 की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन एयरपोर्ट नियत समय से शुरू नहीं हो सका है।
हवाईअड्डे बनने से मिलेगा फायदा
Noida News: आपको बता की हवाईअड्डे बनाए जाने की इस पूरी योजना से हजारों यात्रियों, स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर जेवर एयरपोर्ट, गलगोटिया, जीबीयू, एनआईयू और यमुना प्राधिकरण के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए यह बस सेवा लाइफलाइन की तरह साबित होगी। लोगों को अब कैब या ऑटो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, और सफर भी किफायती होगा। आपको बता दें की जेवर एयरपोर्ट को नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाली बस सेवा योजना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। ना सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र के रियल एस्टेट और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में जब एयरपोर्ट पूरी तरह चालू हो जाएगा, तब यही सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था हजारों लोगों की रोजमर्रा की यात्रा का मुख्य आधार बनेगी।
