Viral News : वीडियो देखकर यूजर्स बोले – भाई ने कमाल कर दिया
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है और अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा। इस वीडियो को देखकर साफ समझ आता है कि भारत में जुगाड़ और इंजीनियरिंग का क्या स्तर हो सकता है। आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों की सोच और तकनीकी कल्पना दोनों को ही पीछे छोड़ दिया है। वीडियो में एक JCB मशीन को ट्रेन की पटरी पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है और यह दृश्य किसी फिल्म के स्टंट सीन से कम नहीं लगता।
Viral News : जाने वायरल वीडियों में लोगों ने क्या देखा ?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी कारणवश एक ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रुकी हुई है। कुछ लोग ट्रेन से बाहर निकलकर ट्रैक पर टहलते नजर आ रहे हैं। इसी बीच दूसरी पटरी पर एक JCB मशीन नजर आती है, जो सामान्य तौर पर सड़कों पर काम करती है लेकिन यहां उसे रेलवे ट्रैक पर चलते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि इस JCB में कोई तकनीकी बदलाव भी नहीं किया गया है — उसमें वही सड़क वाले टायर हैं, फिर भी वह आसानी से रेलवे ट्रैक पर चल रही है। इस JCB में कई लोग सवार भी नजर आते हैं, जो इस दृश्य को और भी हैरान करने वाला बना देता है।
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @RealTofanOjha नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अब ट्रेन की लाइन पर JCB मशीन भी चलेगी, पुरस्कार देने के लिए पूरा रेलवे मंत्रालय इस बंदे को ढूंढ रहा है।” इस वीडियो पर लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई ने तो इंजीनियरिंग की सारी सीमाएं तोड़ दी अब रेलवे भी हैरान है।” दूसरे ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “रेल मंत्रालय इस जुगाड़ू इंजीनियर को सम्मानित करने की तैयारी कर रहा है।” हालांकि यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है और भारतीय जुगाड़ तकनीक की मिसाल बन चुका है।
