UP Police News : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बढ़ती अनुशासनहीनता पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी पुलिस अधिकारी नियमित रूप से परेड में भाग लें। परेड में अनुपस्थित रहने से न सिर्फ पुलिसकर्मियों के अनुशासन पर असर पड़ता है, बल्कि उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
डीजीपी ने यह कदम 29 अप्रैल को प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद उठाया, जिसमें पाया गया कि कई अधिकारी नियमित परेड से अनुपस्थित रहते हैं और मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। इस स्थिति को शासन स्तर पर गंभीरता से लिया गया है और अनुशासनहीनता करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
UP Police News : बायोमेट्रिक दर्ज होगी हाजिरी
डीजीपी के आदेशानुसार प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित परेड में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) और सेनानायकों को शुक्रवार की परेड में, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) और उप सेनानायकों को मंगलवार की परेड में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा। अवकाश, विशेष ड्यूटी या अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अनुपस्थिति मान्य नहीं होगी। सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
डीजीपी ने निर्देश दिया है कि परेड के दौरान पुलिस लाइंस, बैरक, आर्मरी, क्वार्टर गार्द, स्टोर, मेस, कैन्टीन, अस्पताल, कल्याण केन्द्र, स्कूल, अग्निशमन केंद्र, नियंत्रण कक्ष आदि का निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। साफ-सफाई, बिजली, पानी, शौचालय व आवासीय व्यवस्थाओं की स्थिति का गहन परीक्षण किया जाए। डीजीपी ने कहा कि कई बार फायरिंग के दौरान शस्त्रों के न चलने या कारतूस चोरी जैसी घटनाएं सामने आती हैं, जो गंभीर चिंता का विषय हैं। इस पर रोक लगाने के लिए शस्त्रों की नियमित सफाई और मरम्मत कराई जाए। शस्त्र व कारतूस का भौतिक सत्यापन समय-समय पर किया जाए। हेड आर्मोरर व आर्मोरर के पिछले आचरण का भी रिकॉर्ड रखा जाए। किसी संदिग्ध आचरण वाले कर्मी को आर्मोरी में नियुक्त न किया जाए।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि अधीनस्थों के साथ संवाद और संवेदनशीलता बनाए रखना आवश्यक है। वरिष्ठ अधिकारी न सिर्फ प्रशासनिक नेतृत्व करें, बल्कि पुलिसकर्मियों के सुख-दुख में सहभागी बनें, ताकि टीम में विश्वास और अनुशासन बना रहे।
यह भी पढ़े…
UP Police News : फरियादी से रिश्वत लेते पकड़े गए दो दारोगा, वीडिया वायरल होते ही SP ने किया सस्पेंड
