Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में आयोजित ‘संभव’ जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर प्रशासनिक संवेदनशीलता का परिचय दिया। इस जनसुनवाई के दौरान कुल 22 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निस्तारण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर किया गया। जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कई मामलों में स्वयं अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए और एक घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित कराई। सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई स्थल पर उपस्थित रहे, जिससे समाधान प्रक्रिया तेज और प्रभावी रही।
Ghaziabad News : जल कनेक्शन में देरी पर तत्परता से कार्रवाई
इंदिरापुरम क्षेत्र से जलकल विभाग की शिकायत में जल कनेक्शन में देरी की बात सामने आई। नगर आयुक्त ने अवर अभियंता शीश मणि यादव को फोन पर एक घंटे में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया, जिससे शिकायतकर्ता ने निगम की तत्परता की सराहना की। वार्ड संख्या 50, राज नगर एक्सटेंशन निवासी आभा गुप्ता की शिकायत में हाउस टैक्स अधिक दिखने की बात सामने आई। जांच में पाया गया कि संपत्ति पिन गलत दर्ज हो गया था (105077 की जगह 705077)। नगर आयुक्त ने तुरंत सिटी ज़ोन की टीम को बुलाकर सुधार करवाया और टैक्स त्रुटि का समाधान किया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नागरिकों से अपील की कि वे हाउस टैक्स या अन्य सेवाओं से संबंधित जानकारी दर्ज कराते समय सावधानी बरतें, ताकि त्रुटियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम समाधान के लिए सदैव तत्पर है, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : विजयनगर पुलिस की मुठभेड़ में 19 मुकदमों वाला लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
