Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के मोहल्ला आज़ाद नगर में एक मासूम की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। आसिफ का 7 वर्षीय बेटा असद घर में खेलते समय कूलर में अचानक आए करंट की चपेट में आ गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Greater Noida News : खेलते-खेलते हुआ हादसा
घटना सुबह उस समय हुई जब असद घर में खेल रहा था। इसी दौरान वह घर में रखे एक कूलर के संपर्क में आया, जिसमें संभवतः तकनीकी खराबी के चलते करंट दौड़ रहा था। करंट लगते ही बच्चा बेसुध होकर गिर पड़ा। शोर सुनते ही परिजन दौड़े और उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। असद की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मासूम की मौत से मोहल्ले में भी शोक की लहर है और हर आंख नम है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन असद की गैरमौजूदगी से घर का माहौल गमगीन बना हुआ है।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। कूलर में करंट आने का कारण जानने के लिए तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : वसुंधरा में फुटपाथ बने बाजार, राहगीरों की नहीं सुन रही सरकार
