Viral Video : सास शब्द सुनते ही बदले बहू के तेवर
सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, जहां हर दिन कोई न कोई अनोखा वीडियो वायरल होता रहता है। कभी कोई मजेदार क्लिप, तो कभी कोई भावनात्मक पल लोगों के दिल को छू जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बहू के हाव-भाव ‘सास’ शब्द सुनते ही अचानक से बदल जाते हैं। यह वीडियो देखकर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
Viral Video : वायरल वीडियों पर लोग जमकर दे रहे प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला से, जो शायद किसी घरेलू विवाद की शिकार रही है, एक पुलिसकर्मी उसके ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सवाल पूछता है। जब उससे पति पर कार्रवाई को लेकर पूछा जाता है तो वह स्पष्ट रूप से कहती है कि उसे कोई कार्रवाई नहीं चाहिए। जब ससुर की बात आती है, तो वह कहती है, “पापा हैं ये, इन पर भी नहीं चाहिए।” लेकिन जैसे ही सवाल उसकी सास पर आता है, महिला अपनी सास की ओर देखती है और तुरंत ही उसके चेहरे के हाव-भाव बदल जाते हैं। वह जवाब देती है, “इनको तो टाइट कर दो।” इस पल ने वीडियो को खास बना दिया है और लोग इसी रिएक्शन पर मजे ले रहे हैं।
यह मजेदार वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @ImMemesupplier नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “ओ भाई ये क्या था।” पोस्ट किए जाने के कुछ घंटों में ही वीडियो को हजारों बार देखा गया और शेयर किया गया। एक यूजर ने लिखा, “सास शब्द सुनते ही भाव बदल गए, टाइट कर दो।” वहीं दूसरे ने लिखा, “पूरा सास समाज अब डरा हुआ है।” कई लोगों ने हंसी वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है। यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है – खासकर जब उसमें ‘सास-बहू’ का तड़का लगा हो।
