Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले में बाजार और हाइवे के किनारे ही नहीं कॉलोनियों के अंदर भी अवैध रूप से होटल खुल गए हैं। इन होटलों में देह व्यापार जैसे गंदे कृत्य को बढ़ावा भी दिया जाता है। इसका पर्दाफाश पूर्व में बजरिया में पांच होटलों में छापा मारने के बाद हुआ है, जिसमें जिला प्रशासन ने होटलों के पास लाइसेंस न होने की जानकारी दी थी।
लोगों को परेशानी का करना पड़ता है सामना
कॉलोनियों में मकान और फ्लैट किराए पर लेकर उनका इस्तेमाल होटल के रूप में किया जाने लगा है। इन होटलों में देर रात तक संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इससे कॉलोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, और माहौल भी खराब होता है। साथ ही स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले व कॉलोनियों के अंदर होटल खोलने कि अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इससे कॉलोनियों का माहोल ख़राब होता है, और लोगों कि सुरक्षा का भी खतरा बना रहता है। साथ ही कालोनियों में रहने वाले छोटे बच्चों को गलत संदेश जाता है ।
यह भी जानें:-
Ghaziabad News: फ्लैट में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश, महिला सहित तीन गिरफ्तार
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com