Ghaziabad News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 पयर्टकों की मौत को लेकर देश भर में गम और गुस्सा है।देश भर में जहां प्रदर्शनों का दौर जारी है, वहीं आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।और आतंकवाद के पुतले फूक कर और अपनी दुकान बंद करके अपना दुख जाहिर किया ।
व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन
Ghaziabad News: गाजियाबाद के सिहानी गेट में आज बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रखी। और इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। व्यापारी समुदाय द्वारा आज धरना प्रदर्शन भी किया गया। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज बाजारों को बंद रखा गया। व्यापारियों ने फैसला लिया कि आज वह विरोध दर्ज करने का अनोखा तरीका अपनाएं जिसमें उन्होंने अपनी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। आपको बता दें की पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन अलग-अलग तरह से चल रहे है।वही आज इस कड़ी में गाजियाबाद जिले के अंदर भी भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। आपको बता दें की गाजियाबाद के विभिन्न विभिन्न इलाकोंमें आज कैंडल मार्च निकला गया और सड़को पर विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का पुतला भी फूंक करअपना विरोध दर्ज कराया गया। आम जनता का कहना है कि भारत सरकार जल्द से जल्द आतंक के खिलाफ कोई ना कोई कार्रवाई करके जवाब दे ताकि उन सभी शहीदों के आत्मा को शांति मिले।
बंद रहे 100 से ज्यादा बाजार, जताई नाराजगी
Ghaziabad News: CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि पहलगाम हमले के विरोध में गाजियाबाद के साथ साथ दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजार आज बंद रहें। सदर बाजार, भागीरथ पैलेस, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिन्दुस्तान मर्केंटाइल चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, हौजकाजी, मीना बाजार, मटिया महल, किनारी बाजार, नबी करीम, मुल्तानी ढांडा, दिल्ली वेजिटेबल एंड ऑयल असोसिएशन खारी बावली, केमिकल असोसिएशन खारी बावली, दरियागंज, नई सड़क, बुलियन एसोसिएशन चांदनी चौक, कटरा अशर्फी चांदनी चौक, क्लॉथ मार्केट चांदनी चौक, राजौरी गार्डन मार्बल एसोसिएशन, किराना कमिटी खारी बावली, मोरी गेट और डिप्टी गंज बर्तन बाजार आदि व्यापारी संगठनों ने आज यानि 25 अप्रैल को होने वाले दिल्ली बंद का समर्थन किया।
