Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में तीनों प्राधिकरणों—ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे—के सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष राधे पारचा ने बताया कि सफाई कर्मचारी कई वर्षों से वेतन बढ़ोतरी और सभी प्राधिकरणों में एक समान वेतनमान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन लगातार मांगों को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे कर्मचारियों में रोष है।
Greater Noida News : 5 मई तक समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन
सफाई कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन 5 मई तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है, तो वे यमुना प्राधिकरण के समक्ष बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। प्रदर्शन में नितिन कुमार चौटाला, संजय ढाकोलिया और अन्य प्रमुख कर्मचारी नेता भी उपस्थित रहे।
