Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी महिला और युवक पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होती है जांच हुई तो पता चला घटना 27 अप्रैल की रात की है। दरअसल, रात जब पीआरवी पर तैनात सिपाही भूपेंद्र मलिक और एक होमगार्ड बीटा टू थाना क्षेत्र के होली पब्लिक स्कूल के पास एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचे तो मौके पर कॉल करने वाले लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो गई।
Noida News : सिपाही भूपेंद्र मलिक हुआ निलंबित
इस बीच सिपाही ने गुस्से में एक युवक को थप्पड़ मार दिया। जब एक महिला बीच-बचाव करने आई, तो सिपाही ने उसे भी थप्पड़ मारकर धक्का दे दिया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उधर, वीडियो के सामने आते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सिपाही भूपेंद्र मलिक को निलंबित कर होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसके कमांडेंट को निर्देश दे दिए।
यह भी पढ़े…
