Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के मोदीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां, भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक किसान को हथियारों से लैस 4-5 लोगों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि वह गेहूं की कटाई के बाद प्यास लगने पर पड़ोसी के खेत में लगे ट्यूबवेल पर पानी पीने चला गया था। पहले तो लोगों ने किसान को पकड़ कर बुरी तरह पीटा लेकिन जब किसान ने एक आरोपी की पहचान कर ली तो वह गोली मारने की बात कहकर वहां से चले गए।
Ghaziabad News : तहसील में धरना दिया
वहीं जब पीड़ित किसान राजकुमार मामले की शिकायत करने चूडियाला पुलिस चौकी पर पहुंचा तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके विरोध में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के मोदीनगर अध्यक्ष धर्मवीर हरित के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग पीड़ित किसान को लेकर एसीपी मोदीनगर कार्यालय पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारपीट में किसान इतना घायल हुआ कि वह अपने पैरों से चल भी नहीं पा रहा था। दो लोगों के सहारे से ही वह चल पा रहा था। मामले में एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए भोजपुर एसएचओ को कार्रवाई के आदेश दिए है। धरने में बिट्टू, राकेश, अनिल, ब्रिजेश और कृष्णा कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े…
