Ghaziabad News : गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र स्थित ईदगाह कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक हिरण के आबादी वाले इलाके में पहुंचने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हिरण कुत्तों से बचने के प्रयास में भागते हुए सड़क किनारे बने नाले में गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। उनके साथ गौ रक्षक दल के सदस्य गुलशन राजपूत भी पहुंचे। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए हिरण को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला और तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया।
Ghaziabad News : हाफ डाग प्रजाति का है हिरण
कुछ देर बाद वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने हिरण को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। निरीक्षण के बाद वन विभाग के अधिकारी महेंद्र प्रताप ने बताया कि यह हिरण ‘हाफ डाग’ प्रजाति का है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हिरण संभवतः पाइपलाइन मार्ग के जंगलों से भटककर आबादी क्षेत्र में आ गया था। अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि घायल हिरण की हालत अब स्थिर है और उसे आवश्यक देखभाल के लिए वन विभाग की निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़े…
