Ghaziabad News : गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड द्वारा जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के आदेश को मात्र 36 घंटे में ही ताक पर रख दिया गया। 28 अप्रैल को उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि पुलिस अब आमजन से बात करते समय “तुम” या “तू” की बजाय “आप” शब्द का प्रयोग करेगी, लेकिन 29 अप्रैल की रात इंदिरापुरम क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने खुलेआम इस निर्देश की धज्जियां उड़ा दीं।
Ghaziabad News : क्या है पूरा मामला?
घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित कनावनी पुस्ता रोड की है, जहाँ एक पुलिसकर्मी ने सड़क पर एक युवक को अपनी ही सरकारी गाड़ी में जबरन बैठाकर उसकी पिटाई की। चश्मदीदों द्वारा बनाए गए वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी युवक को घसीटते हुए गाड़ी में डालता है और फिर उसे पीटता है। बताया जा रहा है कि युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी बाइक से पुलिसकर्मी की गाड़ी हल्की सी टच हो गई थी।
Ghaziabad News : कमिश्नर ने जारी किए थे सख्त निर्देश
पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने हाल ही में गाज़ियाबाद में शिष्टाचार संवाद नीति लागू की है, जिसके तहत पुलिसकर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि वे जनता से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें और किसी भी परिस्थिति में “तुम” या “तू” शब्द का प्रयोग न करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया था कि महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग जनों के साथ विशेष विनम्रता से पेश आएं। कमिश्नर ने पुलिस की छवि सुधारने और जनता का विश्वास जीतने के लिए यह अभियान शुरू किया है। आदेश के साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिसमें स्वयं पुलिस कमिश्नर का नंबर भी शामिल है।
Ghaziabad News : वायरल वीडियो की जांच शुरू
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया है। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वीडियो में दिख रही पुलिस गाड़ी के नंबर की मदद से संबंधित पुलिसकर्मी की पहचान की जा रही है। आरोपी की पोस्टिंग और तत्कालीन ड्यूटी लोकेशन की भी जांच की जा रही है।
