Ghaziabad News : गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा हाल ही में लागू की गई शिष्टाचार संवाद नीति का असर अब थानों में दिखाई देने लगा है। मंगलवार को जिले के विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों का बदला हुआ व्यवहार और सौहार्द्रपूर्ण माहौल देखने को मिला। दरअसल, कविनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने अपनी टेबल पर टॉफी का डिब्बा रखा है ताकि फरियादियों के साथ आने वाले बच्चों को टॉफी दी जा सके। उन्होंने कहा कि यह एक छोटी सी पहल है जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास और अपनापन बढ़ाया जा सके।
वहीं, सिहानी गेट थाने में एक फरियादी के साथ आए बच्चे को पुलिसकर्मियों ने टॉफी और चॉकलेट दी, जिससे माहौल सहज और सकारात्मक बन गया। बता दें कि कमिश्नरेट के सभी थानों में मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने अपने मातहतों को शिष्टाचार नीति को लेकर विस्तार से ब्रीफ किया। पुलिसकर्मियों के बीच आपसी संवाद में भी इस नीति का असर देखा गया, जहां वे एक-दूसरे से यह चर्चा करते नजर आए कि जनता से बात करने का तरीका कैसे और बेहतर किया जा सकता है।
Ghaziabad News : थानों में बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान
हापुड़ रोड स्थित पुलिस ऑफिस में दोपहर करीब 12 बजे फरियादी कुर्सियों पर बैठे दिखाई दिए। वहां पंखों की व्यवस्था और डेस्क पर मौजूद स्टाफ द्वारा फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। साथ ही पुलिस आयुक्त से मुलाकात की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है।
यह भी पढ़े…
