Ghaziabad News : गाज़ियाबाद की वेव सिटी थाना पुलिस ने बुधवार तड़के एक एनकाउंटर के दौरान 28 आपराधिक मामलों में वांछित शातिर लुटेरे बिलाल को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुए बिलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ghaziabad News : पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश
घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे की है, जब वेव सिटी थाना पुलिस कुडिया गढ़ी अंडरपास के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक पर वहां से गुज़रने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को देखते ही उसने बाइक घुमाकर कच्चे रास्ते की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस के पीछा करने पर युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें एक सिपाही बाल-बाल बच गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे आरोपी के एक पैर में गोली लग गई।
Ghaziabad News : बिलाल उर्फ ‘डबल हैंडेड शूटर’
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिलाल पुत्र जहीर निवासी किले वाली मस्जिद, डासना (थाना वेव सिटी क्षेत्र) के रूप में हुई है। जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि बिलाल बेहद शातिर अपराधी है जो गाज़ियाबाद व नोएडा में वारदात कर दिल्ली में छिप जाया करता था। बिलाल पर 28 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, अवैध हथियार, जानलेवा हमला जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। वह अलग-अलग गैंगों के लिए काम करता है और दोनों हाथों से तमंचा चलाने में माहिर है।
घटनास्थल से एक बाइक और एक तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस अब बिलाल के एक और फरार साथी की तलाश में जुटी है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशी पाल ने जानकारी दी कि बिलाल लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। बुधवार को उसकी गतिविधियों की सूचना मिलने पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके बाद मुठभेड़ में उसे दबोचा गया।
यह भी पढ़े…
