Ghaziabad News: महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस तरह की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला गाजियाबाद जिले का है, जहां एक छात्रा के साथ 20 दिन तक लगातार दूसरे समुदाय के दो युवकों ने छेड़छाड़ की। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने छात्रा के नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ करना शुरु कर दिया। यहां तक कि छात्रा के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिए। पीड़िता विरोध करती तो उसे धमकी देकर डराया व धमकाया जाता। लेकिन जब छात्रा ने यह सब अपने भाई को बताया तो शिकायत करने पर आरोपियों ने पीड़िता के भाई पर हॉकी से हमला कर दिया।
यह है पूरा मामला
Ghaziabad News: विजयनगर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा लगभग एक माह से अपने कॉलेज में पढ़ने वाले 2 मनचले छात्रों से परेशान है। जहां विशेष समुदाय के छात्र कभी गलत जगहों पर बैड टच करते है। कभी उसकी फोटो चोरी छिपे खींच लेते।
छात्रा का आरोप है कि इसका विरोध करने पर भी वो नहीं माने तो उसने डर के मारे कॉलेज में ही पढ़ने वाले अपने भाई से इसकी शिकायत की। बुआ के बेटे ने लड़कों को उससे दूर रहने की हिदायत देते हुए जमकर फटकारा।जिसके बाद आरोपियों ने 28 अप्रैल को अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलेज से छुट्टी होने के बाद हॉकी और डंडों से बुरी तरह पीटा। छात्रा का भाई अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने भी किया मामले को अनदेखा
Ghaziabad News: पीड़िता जब शिकायत लेकर विजय नगर थाने गई। तो उसे 3 घंटे तक टहलाते रहे। बाद में देर रात अप्लीकेशन लेकर कार्रवाई की बात कही गई है।
गाजियाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जो भी घटना में शामिल हैं, तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
