Noida News : दादरी थाना पुलिस और ग्रेटर नोएडा SWAT टीम की संयुक्त कार्रवाई में शराब तस्करी के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने नंगला नैनसुख मार्ग से चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज और तीन अन्य अमित नामक व्यक्तियों के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 74 पेटी ऑफिसर्स चॉइस ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिन पर हरियाणा राज्य का मार्का है। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लग्जरी कारें एक क्रेटा और एक एमजी हेक्टर भी जब्त की हैं, जिनका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था।
Noida News : हरियाणा से बिहार तक चलता था अवैध कारोबार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे हरियाणा से कम कीमत पर शराब खरीदकर*बिहार जैसे शुष्क राज्यों में ले जाकर अधिक दामों पर बेचते थे। इस तरह से वे तस्करी कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह संगठित रूप से काम करता है और इनके अन्य साथी अभी फरार हैं। दादरी थाना पुलिस और SWAT टीम अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है। इस अवैध कारोबार से जुड़े नेटवर्क को खंगालने के लिए तफ्तीश तेज़ कर दी गई है।
यह भी पढ़े…
Noida News : कबाड़ कारोबारियों से रंगदारी वसूलने वाला गैंग बेनकाब, तीन गिरफ्तार
