Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र स्थित रसलगंज बाजार में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश प्रकट करने के लिए कुछ व्यापारियों ने सड़क पर कथित रूप से 10 से 12 पाकिस्तानी झंडे चिपका दिए। घटना के दौरान एक स्कूली छात्र वहां पहुंचा और झंडों को हटाना शुरू किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
Uttar Pradesh News : पाकिस्तानी झंडे पर पेशाब करवाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र के झंडा हटाने पर कुछ व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया और उस पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान का झंडा हटाकर उसे भारत का राष्ट्रीय ध्वज बता रहा है। इसके बाद छात्र से कथित रूप से भारत माता की जय के नारे लगवाए गए, सड़क पर झंडा लगवाया गया, और गंभीर आरोप यह भी है कि छात्र से पाकिस्तानी झंडे पर पेशाब करवाया गया।
छात्र ने आरोप लगाया कि इस घटना में उसके स्कूल के 4-5 अन्य छात्रों ने भी शुरुआत में झंडा हटाने में मदद की थी, लेकिन भीड़ ने उसी को निशाना बनाया। छात्र ने यह भी बताया कि उसे माफी मांगने पर मजबूर किया गया और डरा-धमकाकर छोड़ दिया गया।
उधर, मामले को लेकर अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी जुटाए जा रहे हैं ताकि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच हो सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्र के साथ जबरन कोई अमानवीय व्यवहार किया गया या नहीं।
