Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित मोदीनगर तहसील कार्यालय के सामने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जाटव वैशाली और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने की। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध में शामिल हुए।
Ghaziabad News : डॉ. अंबेडकर के सम्मान के साथ खिलवाड़
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि समाजवादी पार्टी ने एक पोस्टर/बैनर में अखिलेश यादव की तस्वीर को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बराबर में लगाकर उनका अपमान किया है। पालिका अध्यक्ष विनोद जाटव ने कहा कि सपा केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है। बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन उनके विचारों और आदर्शों का सम्मान नहीं किया जा रहा।
Ghaziabad News : संविधान के नाम पर दिखावा
पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान के नाम पर सिर्फ राजनीतिक दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहेब के सम्मान के मुद्दे पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि डॉ. अंबेडकर के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले प्रयास दोहराए गए, तो और भी उग्र विरोध किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
