Highest Paid Job News : अगर आपसे कोई सवाल पूछता है कि सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO कौन है ? तो आपका जवाब होगा गूगल के सुंदर पिचाई या माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला या फिर एडोब के शांतनु नारायण, लेकिन आज जो नाम हम आपको बताने जा रहे है उसका वेतन जानकर आपका सिर चकरा जाएगा। ये व्यक्ति हर घंटे 2 करोड़ से अधिक की कमाई करता है। जिसकी रोजाना की सैलरी 48 करोड़ है और सालाना पैकेज 17,500 करोड़ रुपये है। जिसका नाम है जगदीप सिंह। तो चलिए अब आपको बताते है आखिर कैसे भारतीय मूल के जगदीप सिंह एक दिन की सैलरी 48 करोड़ रुपये ले रहे?
Highest Paid Job News : सालाना पैकेज 17,500 करोड़
सोशल मीडिया पर भारतीय मूल के जगदीप सिंह को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है। जो दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले कर्मचारी बन गए है। उनकी सैलरी सत्या नडेला से दस गुनी ज्यादा है। बता दें जगदीप सिंह क्वांटमस्केप (Quantumscape) कंपनी के फाउंडर और कंपनी के पूर्व सीईओ है। जिनका सालाना पैकेज 17,500 करोड़ रुपये है यानि 48 करोड़ रुपये प्रतिदिन की सैलरी लेते हैं। सिंह क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर रहे हैं और वर्तमान में स्टील्थ स्टार्टअप के सीईओ भी हैं। उनकी सैलरी एक पूरी प्रक्रिया के बाद तय हुई है।
दरअसल, क्वांटमस्केप के शेयर होल्डर्स की सालाना बैठक हुई, जिसमें सीईओ के लिए करीब 2.1 बिलियन डॉलर के मुआवजा पैकेज को मंजूरी दी गई। इसी पैकेज में उनके 2.3 बिलियन डॉलर के शेयर भी शामिल है। साल 2020 में क्वांटमस्केप, अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट हुई, जिससे निवेशकों का भारी समर्थन मिला और कंपनी का मूल्यांकन भी बढ़ा। इसी कारण जगदीप सिंह की सैलरी में इजाफा हुआ, जो करीब 17,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
Highest Paid Job News : क्वांटमस्केप नाम की कंपनी की रखी थी नींव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जगदीप सिंह के सफर की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। जब उन्होंने क्वांटमस्केप नाम की कंपनी की नींव रखी, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियों का काम करती है। उनकी इस कंपनी को काफी मुनाफा हुआ और उनकी बैटरियों की वजह से ईवी इंडस्ट्री भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में उन्होंने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद फरवरी 2024 में शिवा शिवराम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। अब वो स्टील्थ स्टार्टअप के सीईओ हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर चर्चा है कि जगदीप सिंह नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। जो भविष्य में नया चमत्कार कर सकती है।
यह भी पढ़े…
Delhi Election Date News : 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।