Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना पुलिस ने मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों को पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक अल्टो गाड़ी और ट्रांसफार्मर चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
Greater Noida News : चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
दरअसल, दादरी थाना पुलिस चिटहेड़ा नहर के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान लाल रंग की अल्टो गाड़ी में कुछ संधिक्त दिखे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगे। पुलिस ने भी उनका पीछा किया तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई, खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की तो गोली बदमाश के पैर में जा लगी। घायल बदमाशों की पहचान आमिर निवासी चन्देरू थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर व अशरफ उर्फ असलम निवासी गौरखी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 2 तमंचा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2 खोखा कारतूस, ट्राँसफार्मर चोरी करने के उपकरण (बोल्ट कटर, चाबी, पाना आदि ) व एक अल्टो कार बरामद किए है ।
Greater Noida News : दोनों बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज
मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि दादरी पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। दो बदमाश घायल हुए हैं। जो अपने साथियों के साथ मिलकर दादरी क्षेत्रान्तर्गत व आसपास के क्षेत्रो से ट्राँसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तेल व ट्राँसफार्मर उपकरण चोरी करने की घटनाओं को अन्जाम दिया करते थे। दोनों के खिलाफ कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं फिलहाल उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े…
Meerut News : घर से लापता 8 साल के बच्चे का नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।