Ganga Mela Special: कार्तिक पूर्णिमा में गढ़ मुक्तेश्वर गंगा घाट पर भारत का सबसे बड़ा मेला लगता है। इस मेले में बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचते है। श्रद्धालुओं को किसी बात की असुविधा न हो इसके लिए यूपी रोडवेज ने बस सेवा को बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाजियाबाद के रीजनल मैनेजर केएन चौधरी ने बताया कि 12 से 16 नवंबर तक गढ़ और अनूपशहर के लिए 250 बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। दोनों रूटों पर हर आधे घंटे में बस चलेंगी । श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
कहाँ से कितनी डिपो चलेंगी
रीजनल मैनेजर केएन चौधरी ने बताया कि गंगा मेले के मद्देनजर कौशांबी डिपो से 30, साहिबाबाद डिपो से 35, गाजियाबाद डिपो से 40, बुलंदशहर डिपो से 40, हापुड़ डिपो से 45 और लोनी डिपो से 15 अतिरिक्त बसें चलेंगी। रीजनल मैनेजर ने बताया कि बुलंदशहर बस अड्डे से स्याना – अनूपशहर- गढ़ और कौशांबी बस अड्डे से मुरादनगर मोदीनगर, हापुड़ और गढ़, गाजियाबाद और मोहननगर से गढ़- हापुड़ और खुर्जा से अनूपशहर और गढ़ के लिए बसें मिलेंगी।
यह भी जानें:-
Ghaziabad News: जिस पिता ने पाल कर किया इतना बड़ा उसी पिता को फ़साने के लिए मार ली खुदको गोली
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com