Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में पुलिस शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आए दिन मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में थाना मसूरी इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों गौकश पुलिस को गौकशी के औजार बरामद करवाने के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान पहले से छुपाए हथियार से इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 4 जनवरी को थाना मसूरी पर गांव नाहल निवासी बॉबी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी गाय चोरी हो गई है। पुलिस को गाय के अवशेष ढ़ाबारसी के जंगल में मिले थे। इस मामले में जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद दो आरोपी फैजान और इस्तकार को गिरफ्तार किया था। फैजान नाहल गांव का रहने वाला है, वहीं इस्तकार ढ़ाबारसी गांव का रहने वाला है।
गिरफ्तारी के बाद इन दोनों आरोपियों ने गौकशी के औजार की बरामदगी के लिए पुलिस को ढ़ाबारसी के जंगल में ले गए। वहां इन्होंने पहले से छुपाए हथियार से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो गोली फैजान और इस्तकार के पैर में जा लगी। जिनके कब्जे से पुलिस को तमंचा कारतूस छूरा और गौवंश के अवशेष बरामद हुए है।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।