Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मंगलवार को हुए दो सीटों पर नगर निगम उपचुनाव का परिणाम आज यानी गुरुवार को घोषित हो गया है। वार्ड – 19 (पटेल नगर) में भाजपा प्रत्याशी रंजीता कल्याणी ने जीत अपने नाम कर ली है जबकि वार्ड – 21 (भोवापुर- कौशांबी) में निर्दलीय प्रत्याशी रीमा गौतम भाजपा प्रत्याशी को हराकर विजय हुई है।
Ghaziabad News : किसको कितने वोट मिले
आपको बता दें कि वार्ड – 21 में निर्दलीय रीमा गौतम को 2157 वोट मिले है, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी बिन्नू राम कुल 1172 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश को 172 वोट पर संतोष करने पड़ा।
वहीं वार्ड- 19 में हुए मतदान में भाजपा की रंजीता ने 1806 मत पाकर विजय अपने नाम की। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रेखा को 1357 वोट मिले। आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका हांडा को 555 और निर्दलीय राजकुमारी को 310 वोट मिले।
Ghaziabad News : पार्षद के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
आपको बता दें कि मंगलवार को इन दोनों सीटों पर 28.79 प्रतिशत मतदान हुआ था। ये दोनों सीटे पार्षद का निधन हो जाने के बाद खाली हुई थीं। वार्ड – 19 से भाजपा की पार्षद उर्मिला बाल्मीकि और वार्ड – 21 से पार्षद आनंद कुमार गौतम की बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी।
Ghaziabad News : भाजपा प्रत्याशी का पैसा बांटते वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि वार्ड – 19 से कांग्रेस की रेखा, भाजपा की रंजीता, आजाद समाज पार्टी की प्रिया हांडा और निर्दलीय राजकुमार चुनाव मैदान में थे। जबकि वार्ड – 21 से कांग्रेस के ओमप्रकाश, भाजपा के बिन्नू राम और निर्दलीय रीमा गौतम चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे थे। इस बीच मतदान से पहले वार्ड – 21 में भाजपा प्रत्याशी बिन्नू राम का पांच- पांच सौ के नोट बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।