Ghaziabad Breaking: खबर गाज़ियाबाद स्थित दिल्ली से सटे लोनी की है जो अब भ्रूण जाँच का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है। बता दें की निस जगह पर 50 से अधिक जगहों पर चोरी-छिपे भ्रूण जांच की जा रही है जहाँ स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम की टीम ने संयुक्त रूप से मिथ्या ग्राहक के माध्यम से छापामार कार्रवाई करते हुए भ्रूण जांच करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विस्तार में
Ghaziabad Breaking: नोडल डॉ. अनुराग संजोग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से ऐसी सूचनाएं मिल रही थी की लोनी क्षेत्र में किसी फ्लैट में भ्रूण लिंग परीक्षण हो रहा हैं। हरियाणा की कुछ महिलाएं भी इसमें लिंग जांच करवाने आ रही हैं। इसके लिए पांच जनवरी को स्वास्थ्य विभाग गाजियाबाद और गुरुग्राम के अलावा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक छापामार कार्रवाई की योजना बनाई गई।
मिथ्या ग्राहक बनाकर किया खुलासा
Ghaziabad Breaking: मिथ्या ग्राहक बनाकर एक गर्भवती महिला को दलाल सोनू से संपर्क करवाया गया। दलाल सोनू ने मिथ्या ग्राहक को टीला मोड़ लोनी में एक पेट्रोल पंप के पास आने के लिए कहा। एक लड़का वरुण मिथ्या ग्राहक को मोटर साइकिल पर बैठा कर टीला मोड़ स्थित एक हाईराइज सोसायटी इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में ले गया। टावर एच फ्लैट नंबर 704 में मिथ्या ग्राहक का भ्रूण लिंग परिक्षण किया गया। संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारकर एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त की और फ्लैट में उपस्थित पांच लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गये वरूण, कपिल, प्रमोद, सुमित और संदीप के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई है।
50 से अधिक स्थानों पर चल रहा धंधा
Ghaziabad Breaking: जांच में पता चला है कि 50 से अधिक स्थानों पर लोनी में अल्ट्रासाउंड सेंटर की आड में भ्रूण लिंग जांच की जा रही है। सभी केंद्रों को नोटिस भेजकर पिछले पांच महीने में किए गए अल्ट्रासाउंड का पूरा विवरण मांगा गया है। Updating…
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Update: पत्नी की नोकझोक से तंग आकर शराबी पति ने उठाया ऐसा कदम जिसे देख उड़ गए सबके होश
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com