Delhi Assembly Elections : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शुक्रवार को पार्टी के चुनावी कैंपेन ‘रेवड़ी पर चर्चा’ लॉन्च की शुरुआत करते हुए कहा है कि हम दिल्ली वालों को छह फ्री की रेवड़िया दे रहे हैं। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘जनता का पैसा, जनता की रेवड़ी.. तो उस पर हक़ भी जनता का ही है। आम आदमी पार्टी आज से पूरी दिल्ली में जनता के साथ “रेवड़ी पर चर्चा” शुरू कर रही है।’
आपको बता दें कि ‘फ्री की रेवड़ी’ अभियान को पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आप कार्यकर्ता ये रेवड़ी अपने साथ लेकर दिल्ली के हर घर में जाएंगे और लोगों के बीच वितरित करेंगे। इन रेवडियों में दिल्ली की आप सरकार की 6 प्रमुख योजनाओं को दर्शाया गया है। जिसमें मुफ्त बिजली, मुफ्त विश्वस्तरीय शिक्षा, मुफ्त पानी, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और मुफ्त दवा, इलाज शामिल है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल का एक पोस्टर शेयर करते हुए केजरीवाल को रेवड़ी मैन का नाम दिया था। ‘रेवड़ीमैन’ के इस पोस्टर में कहा गया था कि यहां जनता का पैसा जनता को दिया जाता है और उसी के नीचे चार तस्वीरों के जरिए दिल्ली में बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थयात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और मुफ्त बिजली व्यवस्था को दिखाया गया है।