Accident in Hapur: खबर हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव दहपा से आ रही है जहाँ मजदूरी करने जा रही एक महिला को डंपर ने कुचल दिया जिसकी वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो है। घटना के दौरान चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
विस्तार में
Accident in Hapur: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय माया देवी पत्नी स्वर्गीय पीतम सिंह गांव आजमपुर दहपा मे दीन मोहम्मद के भट्टे पर परिवार के साथ मजदूरी करती थी। मंगलवार को अपनी बेटे की बहु अंजू के साथ भट्टे पर जा रही थी। तभी दहपा अड्डे के पास तेज रफ्तार डंपर ने माया को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई, जबकि अंजू बाल बाल बच गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। मृतका के परिवार में 4 बेटे और 2 बेटियां हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने क्या कहा
Accident in Hapur: पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अभी पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, डंपर को कब्जे में ले लिया गया है।
सड़क पर चलते वक़्त यातायात नियमों का पालन जरूर करें
Accident in Hapur: सड़क पर चलते वक्त यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आपकी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। पैदल चलते समय, पैदल मार्ग का उपयोग करना चाहिए, और सड़क पार करते समय सिग्नल का पालन करें। सड़क पार करते वक्त हमेशा दोनों दिशाओं से गाड़ी आ रही है या नहीं, यह जांचें, और सुरक्षित क्रॉसिंग प्वाइंट्स का चयन करें। यदि कोई फुट ओवर ब्रिज या अंडरपास उपलब्ध हो, तो उनका उपयोग करें।
Accident in Hapur: सड़क पर चलते वक्त ध्यान भटकाने वाले सामान : जैसे फोन का उपयोग करने से बचें, ताकि आपका पूरा ध्यान सुरक्षा पर रहे। स्मार्ट और सावधानी से चलें , खासकर व्यस्त और तेज़ ट्रैफिक वाले इलाकों में। गाड़ी आने पर पैदल यात्री क्रॉसिंग का उपयोग करें और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में दूसरों को रास्ता दें। यातायात नियमों का पालन करके, हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Accident: कार चालक ने स्कूटी में मारी टक्कर, 10 मीटर तक घसीट कर ले गया पेट्रोल पंप के मैनेजर को
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com