Accident: एक दर्दनाक खबर गाज़ियाबाद के हापुड़ रोड से आ रही है जहाँ स्कूटी सवार दो लोगों को कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी के पीछे बैठे पेट्रोल पंप के मैनेजर नीचे गिर गए और कार चालक उन्हें खरीब 10 मीटर तक घसीट कर ले गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
विस्तार में
Accident: पुलिस को दी तहरीर में बलराम कुमार ने बताया कि हादसा दो जनवरी को हुआ। वह डासना में स्थित पेट्रोल पंप से मैनेजर पप्पू के साथ स्कूटी से नेहरू नगर आ रहे थे। बलराम स्कूटी चला रहे थे, पप्पू पीछे बैठे थे। दोनों जब हापुड़ रोड पर सीबीआई अकादमी के कट के पास पहुंचे तो पीछे से आई सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों स्कूटी से नीचे गिर गए।
10 मीटर तक घसीटा
Accident: बताया गया कि टक्कर लगते ही पप्पू स्कूटी से नीचे गिर गए तो चालक ने कार नहीं रोकी, उनको घसीटते हुए लगभग 10 मीटर आगे ले गया। हादसे में पप्पू को गंभीर चोट लगी है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी चालक मौके से कार लेकर भाग गया।
पुलिस ने क्या कहा
Accident: इस मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उपचार के बाद पप्पू की हालत में सुधार है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है।
रोड पर चलते समय सावधानी बरतना है जरूरी : रोड पर चलते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। सबसे पहले, हमेशा पैदल रास्ते (पैदल पथ) का इस्तेमाल करें। सड़क पार करते वक्त झागते संकेतों और सिग्नल का पालन करें। जगह-जगह दिखने वाले यातायात संकेतों को ध्यान में रखें और केवल सुरक्षित क्रॉसिंग प्वाइंट्स पर ही सड़क पार करें। सुनिश्चित करें कि दोनों दिशाओं से गाड़ी आने की जांच करने के बाद ही क्रॉस करें। फोन या अन्य ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से बचें, ताकि सड़क पर चलते वक्त आपका ध्यान पूरी तरह से सुरक्षा पर हो। हमेशा सावधानी से और धीरे-धीरे चलें, खासकर व्यस्त इलाकों में।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Update: गर्म पानी की बाल्टी में गिरा 2 साल का बच्चा, मौत
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com