Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तिलोई तहसील क्षेत्र के ओतिया गांव में लोन वसूली के लिए पहुंचे तहसीलदार और उनकी टीम की दबंगई देखी जा रही है। आरोप है कि तहसील प्रशासन ने बकाएदार पिता-पुत्र को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीटा।
Uttar Pradesh News : 36 लाख रुपए का लिया था लोन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओतिया गांव निवासी रेहान लंबरदार ने ईंट भट्ठे और अन्य कार्यों के लिए 36 लाख रुपए का लोन लिया था। लेकिन भट्ठा बंद होने के बाद रेहान ने सेटलमेंट के लिए सेल टैक्स डिपार्टमेंट में मामला दायर किया, जो अभी लंबित है। लगभग एक हफ्ते पहले, तिलोई तहसीलदार अभिषेक यादव, संग्रह अमीन और पुलिस टीम के साथ रेहान के घर पहुंचे। पैसे को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई। इस बीच पुलिस और राजस्व की टीम ने रेहान और उनके बेटे पर लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने रेहान के बेटे को घसीटते हुए तहसीलदार की गाड़ी में बैठाकर ले गए।
Uttar Pradesh News : तहसीलदार ने दी सफाई
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जाने लगे सफाई देते हुए तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा यह मामला प्रधानी चुनाव की रंजिश का है। बकाया वसूली के दौरान बकायेदार ने टीम से अभद्रता की। कुछ लोग गलत मंशा से वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था।
फिलहाल, घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग प्रशासन की इस कार्रवाई को ‘अत्याचार’ कह रहे है। मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।