Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सुहागरात पर दुल्हन ने बीयर मांगी ली तो पति हैरान हो गया। हद तो तब हो गई जब दुल्हन ने मुंह दिखाई में गांजे की डिमांड कर डाली। दूल्हे ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई तो बवाल मच गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि थाने तक जा पहुंचा। देर रात तक थाने में पुलिस दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराने में लगी रही लेकिन दूल्हे ने साफ कह दिया कि मुझे मदिरा-पान करने वाली दुल्हन के साथ नहीं रहना।
Uttar Pradesh News : पढ़े क्या है पूरा मामला
आपको बता दें ये मामला सहारनपुर की पुलिस चौकी टीपी नगर क्षेत्र का है। जहां शादी के बाद घर पहुंची दुल्हन ने बीयर और गांजे की डिमांड कर डाली। पत्नी की यह डिमांड सुनकर पति हैरान रह गया। डिमांड यहीं तक नहीं रुकी इसके बाद पत्नी ने बकरे की भी मांग की। यह बात लड़के ने अपने परिजनों को बताई तो पूरा परिवार चौंक गया। हंगामा हुआ तो दुल्हन ने पुलिस बुला ली। जिसके बाद पुलिस चौकी में घंटों दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बाद में दोनों पक्ष घर लौट आए।
जब इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं करा पाई तो मामला बिचौलियें के बीच पहुंचा। लड़की हरियाणा की रहने वाली है। परिजन लड़की को अपने साथ अपने घर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार, इस शादी को कराने के लिए बिचौलिये ने 85 हजार रुपये की रकम ली थी। अब बिचौलियें ने यह रकम आठ दिन में लौटाने का वादा किया है।
यह भी पढ़े…
Dehradun News : बीच सड़क पर बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं दो सहेलियां, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।