UP Police News : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए वर्ष 2007 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जोगेन्द्र कुमार को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। शासन ने उनकी तैनाती को एक रणनीतिक फैसला बताया है, जो शहर की सांप्रदायिक सौहार्द, सामाजिक स्थिरता और अपराध नियंत्रण के लिए अहम साबित हो सकता है।
UP Police News : जानें कौन हैं सिंघम आईपीएस जोगेन्द्र कुमार?
राजस्थान के बाड़मेर जिले से ताल्लुक रखने वाले जोगेन्द्र कुमार शिक्षा क्षेत्र से करियर की शुरुआत करने के बाद UPSC परीक्षा 2006 में उत्तीर्ण कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल हुए। उन्होंने मऊ, अयोध्या, गोरखपुर और आगरा जैसे संवेदनशील जिलों में बतौर एसपी और वरिष्ठ अधिकारी कार्य किया है। मऊ में 2012 के एक ऑपरेशन में दो कुख्यात अपराधियों को ढेर कर 15,000 से ज्यादा लोगों की जान बचाने वाले इस ऑपरेशन के लिए उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक से नवाज़ा गया था।
UP Police News : प्रयागराज को क्या उम्मीदें?
धार्मिक, शैक्षिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर प्रयागराज में अपराध नियंत्रण और सामाजिक संतुलन एक बड़ी चुनौती रही है। जोगेन्द्र कुमार की छवि तेजतर्रार, ईमानदार और जनसरोकारों के प्रति संवेदनशील अधिकारी की रही है। उनके नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की प्राथमिकताएं होंगी संगठित अपराध और माफिया गिरोहों पर शिकंजा, साइबर क्राइम और महिला अपराधों पर ‘जीरो टॉलरेंस’, जनता से सीधा संवाद और पुलिस में पारदर्शिता और थानों की जवाबदेही और फील्ड में सक्रियता।
वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि जोगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज में जनविश्वास की पुनर्स्थापना होगी और अपराध नियंत्रण को नई दिशा मिलेगी।
यह भी पढ़े…
