Ghaziabad News : मोदीनगर तहसील परिसर में पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी सतेंद्र कुमार ने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पर अभद्र व्यवहार और धमकाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी चार बीघा कृषि भूमि को भूमाफियाओं ने जबरन हड़प लिया है, और वे अब तक न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
Ghaziabad News : भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप
सतेंद्र कुमार का आरोप है कि उन्होंने भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन दोनों बार पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाकर कार्रवाई रोक दी। उनका कहना है कि आरोपी भूमाफिया खुलेआम घूम रहे हैं और उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। सतेंद्र का दावा है कि उप जिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती ने उन्हें कार्यालय बुलाकर अभद्र व्यवहार किया और धमकाया। उन्होंने इस मामले को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया है और इसकी शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा राष्ट्रपति से करने की बात कही है।
Ghaziabad News : धरने पर डटे रहने की दी चेतावनी
सतेंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, उनका धरना जारी रहेगा। वहीं, उप जिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती ने उनके सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच नियमानुसार की जा रही है और किसी भी प्रकार की प्रशासनिक अनुशासनहीनता नहीं बरती गई है। जरूरत पड़ने पर उच्च स्तर पर जांच की जा सकती है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : कोरोना के दो और नए मामले सामने से मचा हड़कंप, चार महीने का शिशु भी संक्रमित
