Ghaziabad News : गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार स्थित एचआईजी कॉलोनी में दिनदहाड़े एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। मकान संख्या 64 में पीछे का दरवाजा तोड़कर दो अज्ञात चोर करीब पांच लाख रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। पूरी घटना 24 मई की दोपहर लगभग तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Ghaziabad News : किरायेदार के घर में हुई चोरी
चोरी की शिकार महिला प्रियंका जैन, जो मूल रूप से दिल्ली के सूर्या निकेतन की निवासी हैं, बृज विहार के एचआईजी फ्लैट में किराए पर अकेली रहती हैं। घटना के दिन वह अपनी मां के घर गई हुई थीं। शाम करीब 6 बजे जब वह घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि बालकनी की ओर का दरवाजा खुला हुआ था। घर के अंदर पहुंचने पर अलमारियों के लॉक टूटे हुए थे और नकदी व जेवरात गायब थे। प्रियंका जैन के अनुसार, अलमारी से 50 हजार रुपये नकद और करीब 4.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें शाम 4:45 बजे दो संदिग्ध युवक फ्लैट से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Ghaziabad News : चोरों ने पीछे से दीवार फांदकर दिया वारदात को अंजाम
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर के बाहर की क्यारी में एक गमला टूटा मिला और दीवार पर मिट्टी के निशान पाए गए। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोर पीछे की दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए और मुख्य दरवाजा बंद मिलने पर पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इलाके में गश्त और निगरानी को भी बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : SDM पर धमकाने का आरोप, भूमाफिया के कब्जे से परेशान बुजुर्ग धरने पर बैठा
