UP Police News : भदोही कोतवाली परिसर में खुलेआम रिश्वत लेते दो सब-इंस्पेक्टरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दारोगा—दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध—को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच एडिशनल एसपी शुभम अग्रवाल को सौंपी गई है।
UP Police News : वीडियो में कैमरे के सामने खुलेआम लेन-देन
वायरल वीडियो में दोनों दारोगा एक फरियादी से पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सब-इंस्पेक्टर दिलशाद खान 500-500 रुपये के नोट हाथ में दबाए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि “दूसरे दरोगा साहब को भी पैसे दो, इतने में काम नहीं होगा।” वहीं, सब-इंस्पेक्टर सुभाष बौद्ध कहते हैं, “तुम्हारे सामने उन लोगों को पीटा है।” इसके बाद फरियादी बुजुर्ग कुछ और नोट निकालकर उन्हें भी देता दिखाई देता है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने पुष्टि की है कि यह रिश्वत भूमि विवाद से संबंधित मामले में ली गई थी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो सामने आते ही दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
UP Police News : स्थानीय लोगों ने पहले भी की थी शिकायत
स्थानीय निवासियों के अनुसार, दारोगा दिलशाद खान पर पहले भी रिश्वतखोरी के आरोप लग चुके हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि दिलशाद खान अक्सर स्थानीय दुकानदारों और लोगों से पैसे वसूला करता था। शिकायतें थाने स्तर तक पहुंची थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार जब मामला गंभीर हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब उच्च स्तर पर संज्ञान लिया गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन इसे सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिससे यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों में भी नाराजगी देखी गई है।
यह भी पढ़े…
